कल बाजार बंद होने पर व्यापार उधोग प्रतिनिधि मंडल ने दी जानकारी सभी दुकाने रहेंगी बंद
कोटद्वार। कोटद्वार भाबर के समस्त व्यापारी कल शुक्रवार को बाजार बंद रखने के लिये आज लाउडस्पीकर व सोशल मीडिया के माध्यम से नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने लोगो सूचित किया है।
समाजसेवी सुधीर बहुगुणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त द्वारा किये जा रहे अनावश्क उत्पीड़न एवम नगर में फैली गंदगी एवम नगर में फैली बीमारियो के खिलाफ बाजार बंद रहेगा।बाजार बंद में सभी दुकानो के साथ साथ दवाई की दुकान ,पेट्रोल पंप,वेडिंग पॉइंट सभी दुकाने बंद रहेगी।