ssp के निर्देशों पर कोटद्वार पुलिस उतरी खरी सत्यापन अभियान मैं रही अव्वल, वसूला 7 लाख का जुर्माना
कोटद्वार। पुलिस ने किराएदार सत्यापन अभियान चलाकर मकान मालिकों से बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर करीब 7 लाख जुर्माना वसूला है। साथ ही बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
जनपदमें आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के आदेशों के क्रम में शेखर चंद्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक , विभव सैनी छेत्रा अधिकारी ऑपेरशन के पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव द्वारा टीम गठित की गई है जिसमे आमपड़ाव, लकड़ीपड़ाव, गिवाईसोर्त्त, झंडाचौक, व औद्योगिक क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया । जिसपर पुलिस ने मकान मालिकों से किराएदार सत्यापन की प्रतिलिपि दिखाने की बात कही। इस दौरान पुलिस ने 334 लोगों का सत्यापन किया।