गाड़ीघाट में दो पक्षों की खूनी मारपीट में एक की मौत, 3 लोग गंभीर घायल

कोटद्वार। गाड़ीघाट के झूलापुल में दो पक्षों की मारपीट में एक की मौत और 3 लोग घायल हो गये है। एक पक्ष के जख्मी इमरान ने बताया कि झूलापुल के ही रवि कुमार ने अपने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर इमरान के बहनोई नदीम के साथ मारपीट कर दी जिससे पास के लोगो ने इमरान को फ़ोन कर सूचना दी जिससे मौके पर बीचबचाव करने पहुँचे इमरान के भाई अशरफ, और भांजा नदीम वहाँ पहुँचे उन पर भी रवि और उनके साथियों ने उनके ऊपर भी फाफड़ा और गेती से वार कर दिए जिस पर यहाँ बुरी तरह से घायल हो गये मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय पहुँचाया जहाँ अस्पताल में ही अशरफ ने दम तोड़ दिया है।