कोटद्वार की कानून व्यवस्था पर लोगो का फूटा गुस्सा, किया कोतवाली का घेराव
कोटद्वार।कोटद्वार की कानून व्यवस्था आए दिन बिगड़ती जा रही है जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है… कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेड लाइट्स चौराहे मे एक युवक के साथ कई युवकों द्वारा लाठी डंडो से मार पीट की जा रही थी… इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि घटना बाजार पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई लेकिन पुलिस प्रशासन को कानों कान खबर तक नहीं हुई…ओर सोशल मीडिया में भी यह वीडियो खूब वायरल हुआ… लेकिन इसके बाबजूद भी कोटद्वार पुलिस आरोपीओ को पकड़ने मे नाकाम रही जिसके बाद आज परिजनों का गुस्सा फूटा और थाने पहुचकर अपर पुलिस अधीक्षक का घेराव किया…साथ ही जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की… जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को शांत कराया। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने सफाई देते हुए कहा की साक्ष्य जुटाये जा रहे है यह घटना 3-4 दिन पहले की है… मामले की गहराई से छानबीन कर रहे है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उचित कार्यवाही की जाएगी।