अवैध शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 10 पेटी अवैध शराब की बरामद 02 गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही* किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री विजय सिंह सी0आई0यू0 प्रभारी मौहम्मद अकरम के नेतृत्व में थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग /गस्त अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में दिनांक आज सी0आई0यू0 पुलिस टीम द्वारा थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दौरान (1) सूरज पुत्र विजय पाल सैनी व विरेन्द्र पुत्र श्री वेदप्रकाश को ओटो नम्बर- UK15 TA 0547 में कुल 09 पेटी 09 बोतल (Royal stag) अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करते हुए काशीरामपुर तल्ला गुलर पूल के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।