Ndps में फरार मुजरिम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन पर्यवेक्षण, व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में थाना कोटद्वार से उ0नि0 संजय रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। जिसमे गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये मु0अ0सं0-23/2023 धारा 8/20/29 NDPS Act से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू पुत्र मौ० सादिक निवासी आमपडाव उम्र 40 वर्ष को आमपडाव कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।