लाखों की चोरी करने वाले ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिया टीम को इनाम

कोटद्वार। बीते 21 जून अर्जना रानी निवासी स्नेहकुंज कालोनी, जौनपुर द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि अनूप चौहान नाम के व्यक्ति जिसको मैने ड्राइवर रखा था जो कि मेरी गैर मौजूदगी में मेरे घर से एक हैड बैग जिसमें ₹3 लाख 20 हजार, कार की चाबी और हस्ताक्षरित चैक चोरी करके ले गया। सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पर 21 जून को मु0अ0स0-129/2023, धारा-381 बनाम अनूप चौहान पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा चौरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
निर्गत आदेशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर दबिश और सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त अनूप चौहान को उधान विभाग तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹2500/- के ईनाम घोषणा की गयी।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि डॉ0 अर्जना जिनके यहां में वर्तमान में ड्राइवर हूँ उन्होने हाल ही में अपना मकान बेचा था। घर में उनके बुड्ढे माँ बाप रहते थे मेरे मन में लालच आ गया कि मकान बेचकर इनके पास काफी पैसा आ गया। 19 तारीख को मैं डॉ0 अर्जना की गैर मौजूदगी में उनके घर गया जहां से मैने लगभग ₹2 लाख 30 हजार निकाल लिये जिनमें से कुछ पैसों से मैंने घरेलु सामान खरीदने में खर्च कर दिये। मेरे पास अब ₹2 लाख रुपये है। जिस हेण्ड बैग में हस्ताक्षरित चैक,आधार कार्ड, पेन कार्ड, आदि दस्तावेज रखे थे वह मैंने जला दिये और गाडी की चाबी मैंने कहीं दूर झाड़ियों में फेक दी ताकि कोई मुझ पर कोई शक ना कर सके।
पुलिस टीम में।
1.प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव
2.वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला
3.उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन
4.अपर उपनिरीक्षक दीपक कुमार
5.आरक्षी सुरेश शाह
6.आरक्षी दीपक कुमार
7.आरक्षी चालक सतेंद्र लखेड़ा
8.होमगार्ड कुलदीप कुमार शामिल थे।