मदद के बहाने A.T.M बदलकर ठगी करने वाले दो चोर को पुलिस ने किये गिरफ्तार, वाहन किया जब्त

 मदद के बहाने A.T.M बदलकर ठगी करने वाले दो चोर को पुलिस ने किये गिरफ्तार, वाहन किया जब्त

SSP श्वेता चौबे के निर्देशन में ठगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

कोटद्वार। बीते 15 फरवरी को हरेन्द्र सिंह निवासी-मानपुर ने कोतवाली रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पदमपुर स्थित SBI ATM में उनकी मदद के बहाने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से ₹ 65,700 की धनराशि निकाल दी गयी है। रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0स0-38/2023, धारा- 420/120(बी)/34 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक श्वेता चौबे द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना का संज्ञान लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने के साथ साथ अभियुक्तों द्वारा राज्य के अलग-अलग जगह रूड़की, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार व अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश आदि में एटीएम बदलकर रूपये निकालने की घटनायें की है, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी , विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी- सुरागरसी कर दिनाँक 18 फरवरी को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त (1) दीपक, (2) संदीप कुमार बालासौड तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के पूछताछ का विवरण

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा भोले भाले लोगों से ठगी के लिए ऐसे लोगों का चुनाव किया जाता है जिन्हें ATM कार्ड का प्रयोग करने में परेशानी आती थी। फिर ये उनकी मदद करने के नाम पर उनका ATM हाथ में लेकर ATM को बदल देते थे और पासवर्ड भी देख लेते थे। तत्पश्चात उनका खाता खाली कर दिया जाता था।

पुलिस टीम में
1.प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव
2.उपनिरीक्षक मेहराजुददीन
3.हे0कानि0 208 नापु0 सुनील मलिक
4.हे0का0 01नापु0 हेमन्त कुमार
5.आरक्षी 397 नापु0 दीपक कुमार
6.आरक्षी अमरजीत सिंह -सीआईयू कोटद्वार ,
7.आरक्षी हरीश – सीआईयू कोटद्वार शामिल थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!