संदिग्ध रुप से घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक सोने की चैन व नाजायज चाकू बरामद
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग कर अपराधियों के विरूद्ध वैधानिक कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिल्ली फार्म रेलवे फाटक के पास से दौरान चैकिंग संदिग्ध युवकों को 02 नायायज चाकू व सोने की चैन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा उक्त चैन को 10 दिन पूर्व रेलवे प्लेट फार्म कोटद्वार में 01 महिला के गले से छीन कर मौके पर फरार हो गये थे, जिसे आज बेचने के लिये हम नजीबाबाद जा रहे थे। जिस दौरान कोटद्वार पुलिस ने हमें पकड़ दिया।
अभियुक्त का नाम पता।
1.मुजम्मिल (उम्र-20 वर्ष) पुत्र आसिफ निवासी- लकडी पडाव, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
2.शादाब (उम्र-19 वर्ष) पुत्र बुन्दु निवासी- लकडी पडाव, कोटद्वार, पौडी गढवाल।
पुलिस टीम।
1.प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
2.वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला
3.अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोडा
4.मुख्य आरक्षी नरेन्द्र
5.आरक्षी 53 ना0पु0 गौरव
6.आरक्षी 440 ना0पु0अमरजीत शमिल थे।