फिर बढ़ाया पुलिस ने अपना मान स्मैक के साथ पकड़ा शेर खान
कोटद्वार। युवाओं में स्मैक का जहर घोलने वाला नशा तस्कर शेर खान स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोटद्वार कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, प्रभारी सीआईयू मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त शेर खान को जोनपुर कोटद्वार से 7.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर कोटद्वार क्षेत्र में ऊँचे दामों पर बेचता था।