कोटद्वार के प्रसिद्ध व्यापारी प्रमोद बंसल से हुईं ऑनलाइन ठगी, पुलिस की तत्परता से मिली 1 लाख 20 हजार की धनराशि

 कोटद्वार के प्रसिद्ध व्यापारी प्रमोद बंसल से हुईं ऑनलाइन ठगी, पुलिस की तत्परता से मिली 1 लाख 20 हजार की धनराशि

कोटद्वार। शहर के प्रसिद्ध व्यापारी प्रमोद बंसल निवासी-डिवाईन अर्थ हर्बल इन्टरप्राईजेज द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको कॉल कर बताया कि हमारा b2b पोर्टल जिसके माध्यम से आपको अच्छा फायदा करा सकते हैं, साथ ही एक महीने में 02 इन्टरनेशनल वेरीफाईड बायर भी देगें, जिसके सब्सक्रिप्सन चार्ज के रुप में उनसे ₹1,12,000/- की ऑनलाइन ठगी की गयी। जनपद की साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹1,12,000/- रुपये की धनराशि उनके खाते में वापस करायी गयी। जिस पर साइबर ठगी का शिकार हुये व्यक्ति द्वारा मेहनत की कमाई वापस पाकर प्रत्यक्ष व वीडियो के माध्यम से पौड़ी पुलिस का आभार जताया।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की आम जनमानस से अपील।

👉 अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
👉 अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें।
👉 अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर भूलकर भी क्लिक न करें।
👉 आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 व “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के साइबर कम्पलेन्ट पर आसानी से शिकायत कर सकते हैं।
👉 जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।

पुलिस टीम में।
1.निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया -प्रभारी साईबर सैल
2.उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान
3.मुख्य महिला आरक्षी 194 ना0पु0 विमला नेगी
4.मुख्य आरक्षी 46 स0पु0 आशीष नेगी
5.मुख्य आरक्षी स0पु0 नरेन्द्र नेगी
6.आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
7.आरक्षी ना0पु0 अमरजीत शामिल थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!