ट्रैफिक फ़ोर्स के होनहार सिपाहियों ने दो यात्रियों को दिलाई राहत, बैग बदलने से पड़ गई थी आफत
कोटद्वार। आज दो यात्रियों के यात्रा के दौरान आपस में बैग बदलने से दोनों यात्री काफी परेशान हो गये थे जिसे ट्रैफिक फ़ोर्स के सिपाहियों की सूझबूझ से दोनों यात्रियों के बैग सकुशल दोनों को प्राप्त हो गये है।
ट्रैफिक फ़ोर्स के क्रेन ऑपरेटर सतपाल नेगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुरी निवासी मोहित अहमदाबाद से कोटद्वार की और आ रहा था तभी बीच रास्ते मे मेरठ निवासी संजय अरोरा से उनका बैग आपस में बदल गया जब मोहित कोटद्वार तो उसे पता चला कि उसका बैग अदला- बदली हो गया था तो वहाँ काफी परेशान हो गया जब इसकी सूचना ट्रैफिक फ़ोर्स के सिपाहियों को पड़ी तो उन्होंने काफी समझदारी दिखाते हुऐ नजीमाबाद से संजय अरोरा से सम्पर्क साध कर उन्हें कोटद्वार बुलाया और दोनों यात्रियों का पूरा सामान सहित बैग वापस कराये पुलिस के इस कार्य के लिये दोनों यात्रियों ने तह-दिल से पुलिस का धन्यवाद किया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के क्रेन ऑपरेटर सतपाल नेगी, cpu सुंदर सिंह, सूर्य प्रकाश, prd रवि अग्रवाल, जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स से ऋतिक नेगी शामिल थे।