कोटद्वार की रोहिणी अग्रवाल भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में वैज्ञानिक अधिकारी पद में हुई नियुक्त
कोटद्वार ।जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र की बेटी रोहिणी अग्रवाल भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर नियुक्त हुई है, रोहिणी ने एक नवंबर पदभार ग्रहण किया, रोहिणी ने 11 माह तक तमिलनाडु के कलपक्कम स्थित इंदिरा गांधी परमाणु संयंत्र संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त किया और द्वितीय स्थान प्राप्त कर इस मुकाम पर पहुंची, इससे पूर्व वह आईआईटी मुंबई में रसायन विज्ञान में शोधरत थीं ।
कोटद्वार के जौनपुर मोहल्ले की निवासी रोहिणी अग्रवाल के पिता डा. विजय कुमार अग्रवाल वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर के प्राचार्य पद पर सेवारत हैं, मां शशि अग्रवाल गृहणी हैं, तीन भाई बहनों में रोहिणी बीच की हैं। बड़ी बहन सलोनी बीटेक एवं एमबीए करने के बाद बैंगलुरु में एक कंपनी में सेवारत है, जबकि छोटा भाई अनुग्रह अग्रवाल चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा है, रोहिणी ने हाईस्कूल की पढ़ाई टीसीजी पब्लिक स्कूल कोटद्वार से और इंटर की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार से की, बीएससी ऑनर्स रसायन विज्ञान दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कॉलेज मिरांडा हाऊस से किया और टॉपर रहीं, इस दौरान उन्होंने छात्रवृत्ति एवं कई पुरस्कार भी प्राप्त किए, रोहिणी ने एमएससी रसायन विज्ञान में आईआईटी दिल्ली से टॉप किया, उत्तराखंड सैट एवं यूजीसी नई दिल्ली की नेट जेआरएफ परीक्षा उच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण की और प्रधानमंत्री नेशनल रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने में सफल हुई ।