रोटरी क्लब ने हरेला पर्व पर मुक्तिधाम में किया वृक्षारोपण

कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार ने हरेला पर्व पर मुक्ति धाम मे वृक्षारोपण किया जिसमे अशोका,नीम,चम्पा,जाखड़ व विभिन्न प्रकार के फलदार छायादार वृक्ष लगाये गये ।
मुक्ति धाम मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिये वृक्षो को लगाना अति आवश्यक है । वृक्ष हमे शुद्ध हवा देते है तथा इससे हमे भोजन की भी प्राप्ति होती
है ।पौधारोपण, वृक्षारोपण करने से स्वास्थ्य व शुद्ध आक्सीजन के लिए बहुत ही आवश्यक है । साथ ही उन्होंने इन वृक्षो के देखभाल पर भी जोर दिया ।
इस मौके पर क्लब के सचिव ऋषि ऐरन , कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ,वाटर कन्सरवैक्शन के निदेशक विपिन बक्शी , संयोजक अमित अग्रवाल मुक्ति धाम के सचिव टी आर पांथरी,लाजपत राय भाटिया आग्रवाल,डा0 के एस नेगी, विपिन बक्शी ,अमित अग्रवाल,अनीत चावला गोपाल बंसल, विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर,श्रीमती बीना रावत, दिनेश चन्द्र, नरेंद्र गोयल, , डी पी सिंह ,धीरजघर बछुवान , दीपक भाटिया,विजय कुमार माहेश्वरी मौजूद थे कार्यक्रम के सयोंजक अमित अग्रवाल थे।