90 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, स्कूटी सीज

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक , पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग/गस्त अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दौराने चैकिंग गठित पुलिस टीम द्वारा B.E.L. रोड सुखरौ पुल से अभियुक्त साजिद पुत्र मखबुल अहमद निवासी कलालान थाना नगीना जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल पता ग्राम सिम्बलचीड पो० औ० पदमपुर सुखरो उम्र-28 वर्ष के वाहन सं0- UK15A-3856 एक्टिवा (ग्रे रंग) पर कुल 90 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब 8PM बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।