कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री कमला शाह का हुआ आज अंतिम संस्कार, कांग्रेस नेताओं के साथ कई लोग हुऐ शामिल
कोटद्वार । कांग्रेस की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री तथा पूर्व सभासद कमला शाह का कल शुक्रवार शाम आकस्मिक निधन हो गया था । उनके आखिरी समय में पुत्र ,बहु , पोते और परिवार के कई लोग उपस्थित थे। आज मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ जिसमे कांग्रेस के कई नेता और कई लोग शामिल हुए।
बताते चले कि 76 वर्षीय कमला शाह चार बार नगर पालिका की सभासद रह चुकी थी। शुक्रवार शाम कमला शाह को सीने में दर्द की शिकायत की चलते बेस चिकित्सालय में लाया गया। जहां उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कमला शाह नगर पालिका कार्यकाल के दौरान चार मर्तबा पालिका सभासद रही है। 2013 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष का भी चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें पराजय झेलनी पड़ी। कमला शाह कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रही। उनके निधन पर कांग्रेसियों ने शोक व्यक्त किया है।