विधानसभा चुनाव में ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले फोर्स के ठहरने वाले स्थानों का एसएसपी द्वारा लिया गया जायजा
पौड़ी। आज शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में गुरू राम राय स्कूल, मैसमौर स्कूल एवं जीजीआईसी में जाकर अर्द्धसैनिक बलो एवं बाहरी राज्यों से आने वाले जवानों के रहन-सहन (बिजली, पानी व शौचालय आदि) की व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिन स्कूलों में कमियाँ पाई गई, उन्हे दुरूस्त करने के लिये सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले किसी भी कर्मचारी को कोई भी असुविधा न हो उसके लिये सम्भधितो को निर्देशित किया गया।