श्री वैश्य अग्रवाल सभा के चुनाव में सुबोध गर्ग ने अध्यक्ष पद पर मारी बाजी

 श्री वैश्य अग्रवाल सभा के चुनाव में सुबोध गर्ग ने अध्यक्ष पद पर मारी बाजी

कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल सभा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुबोध गर्ग ने बाजी मारी है जबकि महामंत्री में नरेंद अग्रवाल ,और कोषाध्यक्ष में संदीप अग्रवाल ने जीत हासिल की है।

रविवार 25 जून को एक स्थानीय वैडिंग पॉइंट में काफी गहमा गहमी में श्री वैश्य अग्रवाल सभा का चुनाव सम्मन हुआ जिसमें करीब 1400 मतदताओं ने वोट डाले। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार में सुभोध गर्ग और अरविंद बंसल के बीच मुकाबला था । जिसमे सुभोध गर्ग ने 787 मत प्राप्त किये जबकि अरविंद बंसल ने 521 वोट ही प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष में संदीप अग्रवाल ने 773 मत प्राप्त किये जबकि राम प्रसाद जिंदल को 542 वोट प्राप्त हुए। महामंत्री में नरेंद्र कुमार अग्रवाल को 462 मत प्राप्त हुए, सुमित कुमार को 273, अमिताभ अग्रवाल को 209, अमित कुमार को 204, जबकि दिनेश कुमार अग्रवाल को 172 वोट प्राप्त हुए।

प्रदीप कुमार अग्रवाल चुनाव अधिकारी, पवन अग्रवाल सहायक चुनाव अधिकारी और हस्ताक्षर चुनाव अधिकारी कृष्ण सिंघनिया और महेंद्र अग्रवाल रहे जिन्होंने पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न करवाया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!