विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी के निर्देश पर बेस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
कोटद्वार। विधानसभा अध्य्क्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी के निर्देश पर आज पीआरओ मनी राम और अनिल बहुगुणा ने बेस अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। जिसमे उन्होंने सीमएस से वार्ता कर प्रत्येक बाथरूम में साबुन की व्यवस्था और ओपीडी मे टोकन को अनिवार्य किया जाने को कहा गया है।
साथ ही,कौन सी मशीनें समय पर चालू रहती है,पर्चे बनने का समय कब तक है और डॉक्टर कब तक बैठते है, हर दिन सफाई का रिकॉर्ड मेंटेन रखना, विकलांगो के लिए स्पेशल टॉयलेट का होना चाइये, और एक मेडिकल स्टोर ऐसा होना चाइये जिसमे 24 घंटे दवा उपलब्ध हो सके इन अहम मुदो पर चर्चा करी।