देश लड़ रहा है आर्थिक षड्यंत्रो से- धर्मवीर सिंह गुसाईं

 देश लड़ रहा है आर्थिक षड्यंत्रो से- धर्मवीर सिंह गुसाईं

कोटद्वार।भारत तिब्बत सहयोग मंच की पटेल मार्ग स्थित कार्यलय में बैठक हुई।
जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुण्डोलिया ने की। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियो का स्वागत परिचय कार्यक्रम हुआ। बैठक में प्रदेश महामंत्री धर्मवीर गुसाई ने नए पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुआ कहा देश नित्य नए राष्ट्रविरोधी आर्थिक षड्यंत्र का सामना कर रहा है। देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए अंतराष्ट्रीय षड्‌यंत्रो का जाल बुना जा रहा है। कभी हिडनबर्ग तो कभी जार्ज सोरोश नामक आर्थिक असुर देश को नुकसान पहुंचाने के लिए बिलों से बाहर आकर हमले कर रहे हैं। ऐसे समय मंच के कार्यकर्ता को आगे आकर इन लोगों के चेहरों को देश की जनता के सामने बेनकाब करने का काम करना पड़ेगा। इसके लिए तेजी से संगठन विस्तार के काम को आगे बढ़ाने पड़ेगा। बैठक में महानगर अध्यक्ष कुलदीप रावत, दीपक वंजरंगी, शशि वाला केष्टवाल, रानी नेगी, अर्चना शर्मा ने विचार व्यक्त किये। बैठक में महानगर महामंत्री सतीश चन्द्र जोशी, गंगा सिंह, विपिन गहलौत, धीरेन्द्र नैथानी, लीला कर्णवाल, अजय सिंह, नरेन्द्र चौहान, सुरमान रावत, गोविंद भाटिया उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री हर्षवर्धन बिंजोला ने किया ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!