पुरानी भाई जी की सेल में चल रहा है सट्टा का खेल, खुलेआम चल रही है दर्जी की मर्जी

कोटडेर। शहर की सबसे प्रसिद्ध गली पुरानी भाई जी सेल में एक सट्टे कारोबारी ने अपने सट्टे के कारोबार को काफी फलफुला दिया है।
सूत्रों के मुताबिक पुरानी भाई जी की सेल में में खुलेआम सट्टा चल रहा है सट्टे के यह कारोबारी खुलेआम कानून व्यवस्था का खुला मजाक उड़ा रहे हैं। जिससे युवा पीढ़ी तबाह हो रही है, जिनके भविष्य को लेकर अभिभावक भी ¨चतित व परेशान हैं।
आपको बता दे कि पुलिस के नाक के नीचे यह अवैध कारोबार का खेल खेला जा रहा है। ऐसा भी नहीं कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है। इसके बाद भी इस पर रोक या कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं पुलिस इस तरह का कारोबार होने से इंकार कर देती है। लोगों का कहना है कि इसके चक्कर में युवा पीढ़ी खुद को बर्बाद कर रही है। इसकी वजह से उनके मां बाप भी उनके भविष्य को लेकर परेशान हैं।