बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।

 बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।

कोटद्वार।नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉं हरक सिंह रावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन सबसे पुरानी एसोसिएशन में शामिल रही है। कोटद्वार बार एसोसिएशन ने लोगों को सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने की हमेषा पैरवी की। साथ ही राज्य निर्माण आंदोलन में भी अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रही। उन्होंने इंसानियत को पेशे से ऊपर रखकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन में उनपर कई मुकदमें हुए, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किए बगैर निस्वार्थ भाव से क्षेत्र का विकास करने के साथ ही लोगों की सेवा की। कहा कि कोटद्वार की जनता ने जो विष्वास उन पर जताया पिछले चार सालों में उन्होंने उस विश्वास पर पूरा खरा उतरने की कोशिश की। कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए उन्होंने सभी दरवाजे खटखटाए और अब कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए 400 करोड का स्टीमेट बनकर तैयार हो गया है। धरातल पर नवंबर माह से काम शुरू हो जाएगा। कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि कोटद्वार का विकास हो, लेकिन वह लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग के लिए सुप्रीम कोर्ट में लडाई लड रहे है। साथ ही मार्ग का 80 फीसदी काम हो चुका है। जल्द ही मार्ग के बनने के बाद यह कोटद्वार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि कण्वाश्रम के विकास के लिए भी प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत वहां मृग विहार में चिडियाघर और रेस्क्यू सेंटर बनाया जा रहा है। पाखरो में टाइगर सफारी बनने के बाद पूरी दुनिया यहां पहुंचेगी। जिससे क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। कहा कि जनविरोध के बावजूद उन्होंने नगर निगम का गठन किया ताकि यहां अगले पचास वर्षों के हिसाब से विकास की योजनाएं बन सकेंगी। उन्होंने बार एसोसिएशन की मांग पर विधि भवन के फर्नीचर, लाइब्रेरी और किताबों के लिए 25 लाख की धनराषि देने की घोषणा की। साथ ही बार चेंबर के लिए निर्माण के लिए 1.40 करोड की धनराषि भी जल्द आवंटित कराने का भरोसा दिया। जिला निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि जिला निर्माण के लिए पूर्व में निशंक सरकार के समय में गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया था। लेकिन तब जिला नहीं बन पाया। जिला निर्माण के लिए उनकी कोशिश जारी रहेंगी। इससे पूर्व उन्होंने बार एसोसिएषन के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय पंत, उपाध्यक्ष सुनील डोबरियाल, सचिव रश्मि चंदोला जोशी, सहसचिव कृष्ण कुमार भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रजनीष रावत को पद और गोपनीयता की शपथ  दिलाई। बार एसोसिएषन के अध्यक्ष ने एसोसिएषन की मांगों से अवगत कराया। जबकि सचिव रश्मि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने डा राम अवतार माहेष्वरी, डा. वीसी काला, डा. जेसी ध्यानी, डा.सुनील शर्मा को सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप अग्रवाल, धर्मदीप अग्रवाल, नरेंद्र गुसाईं, सीओ अनिल जोषी, धनीष पोखरियाल, जितेंद्र रावत, जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढवाली, भुवनेष खर्कवाल, हरीष खर्कवाल, संगीता रानी, अमित सजवाण, सीपी नैथानी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण भट्ट ने किया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!