गांव में दिनदहाए धमक रहा है बाघ, परिवार घर छोड़ने को मजबूर
दुगड्डा । गांव अल्दावा में दिन में ही बाघ दिखने से लोग डर के साये में जी रहे हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग ने सशस्त्र गश्ती दल भेज दिया है।
इंससे पहले भी ग्रामीणों कई बार गुलदार और बाघ को रास्ते में देखा है। उनकी मांग है कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। बीते 11 सितंबर की शाम को गुलदार ने ग्रामीण शंभूप्रसाद खरक्वाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। ग्राम प्रधान माधुरी देवी और पूर्व प्रधान सतीश धूलिया ने बताया कि शनिवार को अपराह्न तीन बजे एक बाघ गांव में देखा गया। गांव पिंजरा नहीं लगाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि गांव के 11 परिवारों में से एक परिवार चार दिन पहले दुगड्डा शिफ्ट हो गया है।
वही डीएफओ दिनकर तिवारी का कहना है कि सूचना मिलते ही गांव में वन कर्मियों को भेज दिया गया है। गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों से अपील है कि वह समूह में आवाजाही करें और गांव के आसपास रोजाना झाड़ियां साफ करें।