गोवंश को सड़कों में छोड़ने वालो पर होगा मुकदमा, अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अणथ्वाल ने दिए निर्देश
कोटद्वार। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अणथ्वाल ने तहसील सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश के मालिकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
कहा कि बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएं। उन्होंने आगे कहा कि पालतू पशुओं को सड़क पर आने से रोकने के लिये लोगो को जागरूक की जरूरत है उन्होंने नगर निगम को काशीरामपुर तल्ला स्थित गोशाला में व्यवस्थाये सुनिश्चित करने दवाइयां और चारे की व्यस्था के लिए अलग से बजट की व्यवस्था करने वन विभाग के अधिकारियों को आक्रामक हो चुके लावारिश पशुओं के लिए बाड़ा
बनाने का स्थान चयनित करने, निराश्रित गोवंश के टीकाकरण करने के साथ ही नगर निगम को टीकाकरण कराने में पशुपालन विभाग को सहयोग करने के निर्देश दिए। कहा कि सड़कों पर गोवंश घूमने से जहां हादसे भी होते हैं वहीं मवेशियों को भी नुकसान उन्होंने कहा कि पालतू पशुओं पहुंचता है। इसलिए सड़कों पर को सड़क पर आने से रोकने के लिए गोवंश व अन्य मवेशी न घूमें इसका लोगों में ध्यान रखा जाए।
बैठक में एसडीएम प्रमोद कुमार,गो सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुसाईं, एएसपी शेखर चंद्र सुयाल, नायब तहसीलदार श्रीधर नौटियाल, वन विभाग के रेंजर अजय ध्यानी, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।