देवभूमी की संस्कृति को बनाये रखने के रिखणीखाल के लोगो ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
कोटद्वार। देवभूमी में कुछ सालों पहले परिवारों से मिलन के लिए उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह कौथिक और मेलों का आयोजन होता था जो पहाड़ों से पलायन के चलते धूमिल से होने लगे हैं परिवारों के बीच मेलजोल बढ़ाने और आपसी सौहार्द बनाने के लिए रिखणीखाल के प्रवासियों द्वारा कोटद्वार के एक निजी वेडिंग पॉइंट में दीपावली परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रिखणीखाल ब्लॉक के प्रवासियों ने शिरकत की और इस अनूठी पहल का स्वागत करते हुए अपने सुझाव रखे।
वहीं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाली ने आयोजन मंडल की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और अपनी अपनी जरूरतों के अनुसार पहाड़ों से पलायन कर मैदानी क्षेत्र में बसे प्रवासियों इस मिलन समारोह के बहाने एक स्थान पर एकत्रित होकर एक दूसरे के सुख और दुख बांटने की इस अनूठी पहल का स्वागत करते हैं आधुनिकता और भौतिकवाद की इस दौड़ के बावजूद भी बड़ी संख्या में इस समारोह में पहुंचे लोगों मैं अपनी मिट्टी से जुड़े रहने का संदेश दिया है।