20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
कोटद्वार। पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल, सुश्री पी० रेणुका देवी द्वारा नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं इस की बहती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय करने वालों के प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक महोदया कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक फोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियगण जितेन्द्र चित पुत्र भगवान सिंह रावत निवासी खुनीबड पो० निम्बूचीड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र 36 वर्ष व 2- शुभम बदली पुत्र वीर सिंह जदली निवासी रतनपुर कालोनी पो० कुम्भीवीड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र 29 वर्ष के कब्जे से कुल 20 पेटियों में 240 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (11) ACE WHISKY For sale in UT Chandigarh only) तथा बाहन सं०- UK15B 4640 स्कूटी रंग लाल परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। कोटद्वार पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम अवैध मादक पदार्थों की तस्करों में मल्लिए अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।