भारत विकास परिषद के तत्वावधान मे 4 कन्याओं का विवाह धार्मिक रीतिरिवाज के साथ कराया सम्पन

 भारत विकास परिषद  के तत्वावधान मे  4 कन्याओं का विवाह धार्मिक रीतिरिवाज के साथ कराया सम्पन

कोटद्वार। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में गाड़ीघाट विकासनगर स्थित एक स्थानीय वैडिंग प्वाईंट सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खन्डूड़ी भूषण ने किया ।इस अवसर पर उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर भारत विकास परिषद समाज को प्ररेणा देने का कार्य कर रही है। उन्होने समस्त जोड़ो को सुखी जीवन का आर्शीवाद दिया ।


समारोह में विशिष्ट अतिथि दिल्ली के उधोगपति नवीन जैन ने भी सभी जोड़ो को आर्शीवाद दिया व एक विवाह का खर्चा वहन किया ।


इस अवसर पर 1- आयुo कलावती संग चिo मनीष कुमार 2-आयु0 संगीता संग चिoराजकुमार 3-आयु0यामनी संग चि0हिमांशु 4-आयु0मीनाक्षी संग मुकुल बछवान का विवाह वैदिक मन्त्रो के साथ पूर्ण हिन्दू रीति- रिवाज के साथ जानकी प्रसाद द्विवेदी के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ।


सामूहिक सरल कन्या विवाह के प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि चारो की बारात प्रातः 10 •३० बजे विवाह स्थल पर पहुंची जहाॅ परिषद के सदस्य व कन्या पक्ष के लोगो ने बारात का स्वागत किया इसके बाद क्षेत्र के गणमान्य लोगो की मौजूदगी मे जयमाला का कार्यक्रम हुआ । परिषद की ओर से सभी वर-बधु को जीवनोपयोगी वस्तुऐ जैसे दीवान ,बिस्तर,फर्नीचर,कपड़े,सिलाई मशीन ,मिक्शी,अटेची ,कूकर,कानो के कुण्डल ,मंगलसूत्र,पाइजेब इत्यादि सामग्री भेंट स्वरूप दी गयी तथा सभी बारातियो व गणमान्य व्यक्तियो के लिये परिषद की ओर से जलपान व सहभोज की व्यवस्था की गयी ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!