सीआईयू प्रभारी मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 लाख की स्मैक के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

 सीआईयू प्रभारी मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 लाख की स्मैक के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

कोटद्वार। सीआईयू प्रभारी मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 15.59 ग्राम अवैध स्मेक के साथ तीन नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसकी कीमत बाजार में 2 लाख बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक नितिन पुत्र सुशील निवासी जौनपुर के कब्जे से 05.04 ग्राम स्मैक, सत्यम पुत्र दिनेश निवासी जौनपुर के कब्जे से 05.06 ग्राम स्मैक, अंकित पुत्र स्व0 रमेश निवासी इन्दिरानगर आमपडाव थाना कोटद्वार के कब्जे से 05.49 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम खुद स्मैक का सेवन करते हैं। हमने यह स्मैक बरेली से खरीदी है और कोटद्वार क्षेत्र में बेचने लाये थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो.न.7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम/अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्व अभियान लगातार जारी है ।
 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!