बिग गुड न्यूज उत्तराखंड: एक दिन में 7 रिकॉर्ड कोरोना मरीज ठीक, कुल 18 हुए ठीक

 बिग गुड न्यूज उत्तराखंड: एक दिन में 7 रिकॉर्ड कोरोना मरीज ठीक, कुल 18 हुए ठीक
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच आज एक अच्छी खबर भी आई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल 18 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। रविवार को जारी किए गए बुलेटिन में कुल 11 मरीज ठीक होना दर्शाया गया था। यानि 7 नए मरीज आज ठीक हुए हैं। जो अपने आप मे अब तक का एक दिन में ठीक हुए कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड आंकड़ा है।
  • राज्य में आज दो मरीजों में हुई कोरोना की पुष्टि
  •  राज्य में अब 46 पहुँची कोरोना मरीजों की संख्या
  • देहरादून में सामने आए है दोनों मामले
  • उत्तराखंड में कोरोना के अभी कुल 28 एक्टिव केस है,
  • अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से हो चुके डिस्चार्ज
  • देहरादून- 24, हरिद्वार-7, ऊधमसिंह नगर-4, अल्मोड़ा-एक, पौड़ी-एक, नैनीताल-9 मामले आ चुके है सामने
  • राज्य में आज कुल 111 मरीजों की आई रिपोर्ट , 109 नेगेटिव, दो पॉजिटिव
  • राज्य में 3677 लोगों के अबतक जांच के लिए भेजे जा चुके है सैंपल
  • जिसमे से अबतक 3228 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
  • राज्य में 469 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी
  • 567 मरीज हॉस्पिटल इसोलेशन में रखे गए है
  • 63902 संदिग्ध मरीजों को किया गया है होम कॉरेन्टाइन
  • 2002 को किया गया है इंस्टिट्यूशनल कॉरेन्टाइन

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!