बड़ी खबर: उत्तराखंड में फिर 5 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, अब 18 सक्रिय मरीज

 बड़ी खबर: उत्तराखंड में फिर 5 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, अब 18 सक्रिय मरीज
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर आज का दिन राहत भरा रहा। प्रदेश में आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आज आज के बुलेटिन के अनुसार 5 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये हैं।
प्रदेश में अब अब तक कुल 51 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमे से अब तक 33 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद अब उत्तराखंड में कोरोना के कुल 18 सक्रिय मामले ही बचे हैं। देहरादून जिले में सोमवार को कुल तीन मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसमें सेना अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला डॉक्टर भी शामिल हैं, जबकि दो मरीज दून अस्पताल से घर भेजे गए। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में भी दो संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
प्रदेश में आज कुल 237 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई, जिनमे से सभी नेगेटिव आई। अब तक प्रदेश में कुल 4,912 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं अभी 299 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक देहरादून में 28, हरिद्वार 7, ऊधमसिंह नगर 4, अल्मोड़ा 1, पौड़ी 1 और नैनीताल में 10 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!