हाट बाजार में बिना रसीद के नगर निगम के कर्मचारी का वसूली मांगते हुऐ हुआ वीडियो वायरल
कोटद्वार। झंडीचौड़ में लगने वाले साप्ताहिक हाटबाजार में नगर निगम के एक कर्मचारी की ओर से बिना रसीद के फड़ वालों से पैसा वसूल करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ।
आक्रोशित पार्षदों ने सहायक नगर आयुक्त अजहर अली को ज्ञापन सौंपकर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पार्षदों ने कहा कि रविवार को भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में निगम कर्मचारी ने बिना रसीद के लगभग 50 फल सब्जी वालों से पैसा वसूला है। लोगों ने जब उक्त कर्मचारी से रसीद देने की मांग की तो कर्मचारी ने बाद में रसीद देने की बात कही। इस पर लोग भड़क गए और हंगामा किया। इस दौरान किसी ने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
हंगामा बढ़ने की सूचना पर पार्षद सुखपाल शाह मौके पर पहुंचे तो आनन-फानन में कर्मचारी रसीद लेकर मौके पर पहुंचे। ज्ञापन देने वालों में पार्षद अमित नेगी, विपिन डोबरियाल, रोहिणी, अनिल, पिंकी, नईम अहमद, मनीष, बीना, विजेता और आशा चौहान आदि शामिल रहे।