कोटद्वार से दुगड्डा के बीच नेशनल हाईवे बंद, मैक्स वाहन पर गिरा पत्थर यात्रियों हुए चोटिल. देखे वीडियो
कोटद्वार से दुगड्डा के बीच नेशनल हाईवे बंद, मैक्स वाहन पर गिरा पत्थर यात्रियों हुए चोटिल. देखे वीडियो
कोटद्वार। कोटद्वार से दुगड्डा के बीच नेशनल हाईवे 534 आज भारी बरसात के मलबा आने से बंद हो चुका है। गदेरे से आये मलबे के अलावा हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ियों से बोल्डर गिर रहे हैं। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों को सुरक्षित गदेरे के पार ले जा रहे हैं।
नेशनल हाईवे 534 आज दिन से बंद है। इसके चलते यहां अभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है। हाईवे पर अब भी कई यात्री फंसे हुये हैं। सड़क पर इसके अलावा भी कई जगह मलबा गिर रहा है। यहां सड़क पर अन्य जगहों से मलबा हटाने का काम शुरू हो गया था, लेकिन बीच-बीच में बारिश के कारण दिक्कतें आ रही हैं। जबकि कोटद्वार से पौड़ी जा रही एक मैक्स वाहन पर पत्थर भी गिर गया जिसमे यात्रियो को गंभीर चोटे आई है।