उत्तराखंड में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत , मौसम विभाग ने 31 से लेकर 2 जून तक बताए बारिश के आसार
देहरादून। अब जल्द हो उत्तराखंड ले लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 2 दिन बाद पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का होने का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 31 मई से लेकर 2 जून तक बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 29 मई और 30 मई को प्रदेश के 8 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी 31 मई को प्रदेश भर में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में 30-40 किमी. की रफ्तार से तेज हवाएँ चलेंगी। 2 जून तक उत्तराखंड में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, साथ ही चारधाम यात्रा पर जा रहे लोग भी राहत भरी सांस ले सकेंगे।
इतना बढ़ गया है उत्तराखंड का तापमान
उत्तराखंड में 28 मई को तापमान के आंकड़े इस प्रकार रहे। देहरादून में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर में अधिकतम तापमान 41 तो न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 27.6 तो न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस, टिहरी में अधिकतम 29 तो न्यूनतम 19.3 डिग्री सेल्सियस, पिथौरागढ़ में अधिकतम 31.3, न्यूनतम 17.4 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल में अधिकतम 32.5, न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस, मसूरी में अधिकतम 27.3, न्यूनतम 19.5 डिग्री सेल्सियस, जोलीग्रान्ट में अधिकतम 40.3, न्यूनतम 25.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.