पर्यटको ने लैंसडाउन पर्यटन नगरी में नववर्ष की खुशी में मनाया जश्न
रिपोर्ट – ऋषभ महारा
पौड़ी। लैंसडाउन पर्यटन नगरी मे आए पर्यटकों ने बहुत हर्ष और उल्लास से 2024 की विदाई।
की और 2025 के स्वागत की ख़ुशी में बोनफ़ायर, नाच गाने , पटाखे जला के जस्न मनाया।
और इसी बीच पर्यटकों ने लैंसडाउन टिप एंड टॉप से हिमालय की पहाड़ियों के नज़ारे का मजा भी लिया जो की बर्फबारी के बाद पर्यटकों को बहुत ही आकर्षित कर रहे थे।
इसी अवसर में स्थानीय व्यापारी , होटल मालिकों के चेहरो में खुशी देखने को मिली।