योग शिक्षकों की नियुक्ति के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया ज्ञापन
देहरादून। अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड द्वारा माध्यमिक स्कूलो में योग शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ज्ञापन दिया गया।
संगठन के लोगो ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग है अपितु विज्ञान का सबसे उत्तम विषय जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक स्तर पर कार्य करता है। सन् 2014 में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सकारात्मक प्रयासों द्वारा योग को संयुक्त राष्ट्र में 170 देशों की मंजूरी मिली और तब से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। योग नगरी उत्तराखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा 23 सितंबर 2021 को योग एवं संस्कृत के शिक्षकों की माध्यमिक शिक्षा में नियुक्ति की घोषणा की गई। परन्तु अभी तक धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। कहीं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा योग शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा घोषणाओं तक ही सीमित रह जाएगी। अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखण्ड द्वारा प्रधानमंत्री से निवेदन करते हुऐ लिखा है कि योगनगरी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा योग शिक्षकों की माध्यमिक शिक्षा में नियुक्ति की जो घोषणा की गई है। उसे तत्काल धरातल पर उतारने व योग प्रशिक्षकों की तत्काल नियुक्ति करने का कहा है।