कांग्रेस ने फूंका उत्तराखंड भाजपा सरकार का पुतला

कोटद्वार।आज रविवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस नेता, पूर्व काविना मन्त्री यशपाल आर्य एवं पूर्व विधायक संजीव आर्य के ऊपर वाजपुर (उधमसिंह नगर) में हुए कातिलाना हमले के विरोध में कोटद्वार जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस जिला कार्यालय कोटद्वार में एकत्रित होकर नारे-वाजे के साथ प्रदर्शन करते हुए तहसील चौक पहुँचे और उत्तराखण्ड भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान भाजपा जनविरोधी सरकार अब विपक्षी नेताओ पर हमला कर उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है। प्रदेश में प्रशाशन व्यासवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है ।आज राजनेता भी सुरक्षित नहीं रह गये है।
इस मौके पर कोटद्वार विधानसभा संयोजन /अध्यक्ष- सावर सिंह नेगी, विजय नारायण सिंह , बलबीर सिंह रावत (जिला प्रवक्ता ), रमेश चन्द्र खत्तवाल ,विनोद जेगी (जिलामन्त्री राजेन्द्र सिंह गुसाई, वीन सिंह रावत, धौरेप सिंह भण्डारी, श्रीमती गुडी देवी पाल सिंह नेगी, हरीश विर प्रदीप नेत्री, अमित राज सिंह जिलाध्यास- यूथ कांग्रेफ, नीरज रौतेला, नरेश कोटनाला ,संजीव गौड. मु० जावेद, , पुष्कर नेगी, चन्द्रमोहन सिंह रावत आदि लोग मौजूद थे।