राहुल गांधी के निलम्बन पर कांग्रेसजनों ने किया सत्याग्रह
कोटद्वार। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के आनन फानन मे संसद सदस्यता से निलम्बन एवं मोदी सरकार के तानाशाही को लेकर आज भारी तादात में कांग्रेसजनों ने सत्याग्रह किया।
मालवीय उद्यान मैदान मे स्थानीय कांग्रेसजन एकत्रित हुए तथा रघुपति राघव राजाराम गीत के साथ उपवास पर बैठे।
इस अवसर कांग्रेस नेताऔ ने सरकार के तानाशाही रवैये की निन्दा करते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है, सारी संस्थाऔ पर सरकार के कब्जा कर रखा है जिसका ताजा उदाहरण राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता का निलंबन है।सारे विपक्षी दलों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर डराया धमकाया जा रहा है जिसका डटकर मुकाबला किया जायेगा। सरकार ने देश की सारी सम्पत्तियां अडानी को गलत तरीके से दे दी गई तथा अब तक के सबसे बडे भ्रष्टाचार को उजागर करने वालौ को परेशान किया जा रहा है जिसका बिरोध कर सरकार का असली चेहरा जनता के सामने उजागर किया जायेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन खर्कवाल, पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट जसवीर राणा एवं विजयनारायण सिंह ,महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शकुन्तला चौहान,बलबीर सिंह रावत, महाबीर सिह रावत,पी0एल0खन्तवाल ,युवा कांग्रेस के रूपेन्दर नेगी,अमित राज सिंह, विनोद नेगी,राजा आर्य, प्रवेश रावत, गुड्डू चौहान, विपिन डोबरियाल, राकेश शर्मा, सुनिल सेमवाल,जितेन्द्र भाटिया,बिनीता भारती,गुरु चौधरी ,जनक भाटिया,सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।