अवैध अतिक्रमण पर पैना हुआ भैरव सेना, नगर आयुक्त से की शिकायत
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंo 12 की एक जमीन को भैरव सेना ने पूर्व में कब्रिस्तान की भूमी बताकर उसमें से अवैध अतिक्रमण को हटाकर गो- शाला खुलवाने की मांग की है।
भैरव सेना के प्रदेश सचिव दीपक बजरंगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम के वार्ड नंo 12 की एक जमीन है जो कि पहले कब्रिस्तान थी उसमें एक भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर उसमें आलीशान होटल का निर्माण कर दिया गया है और साथ कई और भू – माफियाओं द्वारा उक्त भूमी पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है भैरव सेना ने उक्त भूमी को कब्जा मुक्त कराकर गो-शाला खुलवाने की मांग की है साथ उन्होंने चेतावनी देता हुआ कहा है कि यदि इस भूमी को कब्जा मुक्त नही कराया तो भैरव सेना उक्त भूमी के सामने धरना प्रर्दशन करेगी जिसकी जिमेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।