10 ग्राम स्मैक और एक नजायज चाकू के साथ दो गिरफ्तार
कोटद्वार। वरिश पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग कर अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही किये जाने के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने के क्रम में आज पुलिस टीम द्वारा दिल्ली फार्म रोड रेलवे फाटक से लगभग 500 मी0 पटरी किनारे वाले रास्ते पर पीर बाबा मजार से अभियुक्त सूरज गुंसाई पुत्र बुद्धि सिंह निवासी ग्रास्टनगंज को एक अदद नाजायज चाकू साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कीचैकिंग के दौरान अभियुक्त फारूख पुत्र शरीफ जमीन निवासी लकड़ी पड़ाव स्टेडियम स्कूल न0 03 झूलाबस्ती के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं मजदूरी का काम करता हूँ. सर मै बरेली गया था वहां पर मैने भाभी जिसके बारे में कुछ नहीं जानता हूँ, से स्मैक खरीदी है मैंन स्मैक को छुपाकर रखा था जिसे मे बेचने जा रहा था तब तक पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।