विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत तिब्बत मंच के कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण
कोटद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा गिवई स्रोत स्थित खाली वन भूमि पर पीपल , बरगद जैसे जीवन उपयोगी वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रकृति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कोटनाला ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए ही नहीं बल्कि सृष्टि के जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग है। जिस प्रकार से पूरे विश्व के अंदर वृक्षों का कटान हो रहा है। उसके चलते कई गंभीर संकट मानव जीवन के समक्ष उठ खड़े हुए हैं अचानक से अत्यधिक बारिश ,अत्यधिक गर्मी ,अत्यधिक ठंड जैसे प्रकार प्रकृतिक संकट हम सबके समक्ष आ रहे हैं ।
जिससे जनहानि और मानव हानि हो रही है । इन सब को रोकने के लिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं साथ ही हम हिमालय के निवासियों के लिए तो वृक्ष लगाना और भी ज्यादा जरूरी है ।जितनी ज्यादा वृक्ष होंगे उतने ज्यादा हिमालय मजबूत होगा और तो हिमालय मजबूत होगा तो नदियों के अंदर नवजीवन मिलेगा ।इस अवसर पर वृक्षारोपण के दौरान महंत यति परमात्मानंद सरस्वती जी ,अर्चना शर्मा ,एडवोकेट अमिताभ अग्रवाल ,हार्दिक सिंह,सौरव रावत ,धीरेंद्र गढ़वाली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।