धनिया ने मारी डबल सेंचुरी तो टमाटर ने मारा शतक, महंगी सब्जी ने बिगाड़ा रसोई का बजट

 धनिया ने मारी डबल सेंचुरी तो टमाटर ने मारा शतक, महंगी सब्जी ने बिगाड़ा रसोई का बजट

कोटद्वार। सब्जियों के बढ़े दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। हरी सब्जियों के साथ ही परवल, धनिया और अदरक के दाम आसमान छू रहे ही। बुधवार को मंडी में अदरक 300 धनिया 200 और टमाटर 100 रु किलो बिकी। लोकी और तोरी भी 60 रु रुपये प्रति किलो बिका। मिर्चा भी इधर कुछ तीखा हुआ है। जो हरी मिर्च एक सप्ताह पहले 35 से 40 रुपये किलो बिक रहा था, रविवार को उसका भव 50 से 60 रुपये किलो पहुंच गया। सब्जियों का दाम बढ़ने से थाली से स्वाद ही गायब हो गया है। सब्जियों के बढ़ते भाव ने आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से रोजमर्रा की चीजें आए दिन महंगी होती जा रही है, उससे घर खर्च चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बारिश शुरू होने के बाद सब्जियों के भाव में और तेजी आने की संभावना है। पिछले एक सप्ताह में कई सब्जियों के दामों में तेजी से उछाल आया है। पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों को सब्जी खरीदने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। गृहणियों का कहना है कि पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने से रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामान के दाम पहले ही बढ़े हुए हैं। सब्जी व्यवसायी बल्ली बताते हैं कि अब सब्जियों के दाम भी उछाल पर हैं। जिससे आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है। गर्मी के चलते बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। अधिकांश लोग सब्जी खरीदने के लिए मंडी में पहुंच रहे हैं। मंडी में कुछ हद तक लोगों को सब्जियां सस्ती मिल जाती हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!