गैराज रोड पर भी बना अवैध मैक्स स्टैंड, पटेल मार्ग पर भी कब्जा, पुलिस का दोपहिया वाहन पर कहर जारी

कोटद्वार । शहर में भले ही पुलिस नशे व दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने के लिए अभियान चला रही हो, लेकिन हैरानी कि बात यह है कि पूरे शहर में अवैध मैक्स स्टैंड की बाढ़ सी आ गई है। जिसका ध्यान पुलिस को बिल्कुल भी नही जाता। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित पटेल मार्ग मैक्स वाहनों की अवैध का अवैध स्टैंड बन गया है। नतीजा क्षेत्रवासियों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
नियमों की बात की जाए तो शहर के व्यस्त इलाकों में मैक्स, बस या अन्य भारी वाहन पार्क करना गैरकानूनी है। बावजूद इसके शहर के कई जगह अवैध मैक्स स्टैंड बने हुए है। पटेल मार्ग पर सड़क किनारे दोनों ओर पूरे दिन मैक्स वाहनों की लंबी कतार लगी रहती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों से आने व जाने वाले मैक्स चालक बीच सड़क पर ही वाहन खड़ा कर सवारी बैठाते व उतारते हैं। गो सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने बताया कि नियमों की अनदेखी के कारण मार्ग पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने लगी है।
जगह-जगह खड़े मैक्स वाहनों के कारण मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सिस्टम सुध लेने को तैयार नहीं है। पुलिस का काम तो यातायात में सिर्फ दोपहिया वाहन का चालान करने तक सीमित रह गयी है।
पटेल मार्ग पर मिस्त्री सड़क पर ही वाहनों की मरम्मत का कार्य करते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। सड़क किनारे पैदल चलने वाले स्थान को पूरी तरह चौपहिया वाहनों ने घेर लिया है। ऐसे में राहगीरों को सड़क के बीच से होकर गुजरना पड़ता है।