घरों के आंगन में घूमता दिखा गुलदार, लोगों में दहशत का माहौल

 घरों के आंगन में घूमता दिखा गुलदार, लोगों में दहशत का माहौल

कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 34 में इन दिनो गुलदार का आतंक बना हुआ है गुलदार लगातार आबादी वाले क्षेत्र में घरों के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा है कभी गुलदार घर की छत पर नजर आ रहा तो कभी गेट के सामने से आंगन में कूदता हुआ नजर आ रहा है… घरों के आसपास गुलदार दिखने से लोग डरे हुए है… लेकिन वन विभाग चैन की नींद सो रहा है।.
कई बार वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को मौखिक रूप से गुलदार के आबादी वाले क्षेत्र में घूमने की शिकायत की गई, लेकिन विभाग ने संबंधित क्षेत्र में गस्त करना जरूरत नहीं समझी.
आपको बता दें कि विगत एक माह से गुलदार वार्ड नंबर 34 में आबादी वाले क्षेत्र में घूमता नजर आ रहा है कई स्थानीय निवासियों के पशुओं पर भी गुलदार के द्वारा हमला किया गया… उनके द्वारा भी वन विभाग को समय-समय पर गुलदार के आतंक से अवगत कराया गया… लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने उसके बाद भी क्षेत्र में गस्त करने की जहमत नहीं समझी…. देर रात को तो गुलदार ने एक घर में चार बार आ धमका… गुलदार की यह करतूत पास स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई… सीसीटीवी फुटेज उच्च अधिकारियों को भेजने के बाद भी कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई जिससे कि स्थानीय निवासियों को गुलदार के आतंक से निजात मिल सके।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!