कारोबारी गौरव भाटिया उर्फ बंटी के गोदाम में हुई चोरी, दीवार तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम
कोटद्वार । शहर में बढ़ते नशे के कारण चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है, कल दिन दहाड़े गिवईश्रोत बद्रीनाथ मार्ग में कारोबारी गौरव भाटिया उर्फ बंटी के टैंट हाउस के गोदाम से नशेड़ियों ने दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जिसकी वीडियो भी नदी के दूरी तरफ एक घर से एक व्यक्ति द्वारा बनाई गई लेकिन वो नशेड़ियों से भिड़ने की हिम्मत न कर सका। सूचना मिलने के बाद आज टैंट हाउस मालिक जब गोदाम पर पहुंचा तो उन्होंने कोतवाली कोटद्वार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।