“एन0एस0एस0” के छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस व सीपीयू ने पढाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

 “एन0एस0एस0”  के छात्र-छात्राओं को  यातायात पुलिस व सीपीयू ने पढाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आज शनिवार को नजीबाबाद चौक स्थित आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज में एनएसएस के करीब 50 स्वयं सेवी छात्र ,छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए यातायात संबंधी नियमों के बारे में भली भांति जानकारी प्रदान की गई ।
साथ ही सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों को त्वरित चिकित्सा मदद करने के बारे में नेक कार्य करने वाले good samartian से भी बोध कराते हुए छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।

उसके बाद चालान से सम्बंधित उपकरणों जैसे ,ई चालान मशीन ,एल्कोमीटर व यातायात के संकेतों आदि के बारे में भी अवगत कराया गया । इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम कार्यवाहक प्राचार्य मुकेश रावत ,सेवायोजन अधि0भारत सिंह नेगी व यातायात /सीपीयू की टीम व उपनिरीकक्षक संतोष कुमार उपस्थित रहे।अंत में प्राचार्य रावत द्वारा सभी छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का आत्मसात करने व पूर्णरूपेण अनुपालन करने को बताया गया ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!