दोपहिया वाहन चुराने में माहिर शातिर चोर को पुलिस ने चोरी की 8 स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार, पूर्व में भी जा चूका है जेल
कोटद्वार। शातिर दोपहिया वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वादीगण भोपाल सिंह रावत,आमिर, शकुन्तला देवी, पवन कुमार, अतुल बेबनी, अरुण कोडग एवं दीपक सिंह द्वारा कोतवाली पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 07.01.2025 को हमारी स्कूटियों को कोटद्वार में अलग-अलग जगहों से चोरी कर ली है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर क्रमशः मु0अ0सं0-14/25,धारा-303(2)बीएनएस, मु0अ0सं0-15/25,धारा-303(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-16/25,धारा-303(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-17/25,धारा-303(2)बीएनए, मु0अ0सं0-18/25धारा-303(2)बीएनएस, मु0अ0सं0-19/25,धारा-303(2) बीएनएस व मु0अ0सं0-20/25,धारा-303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये।
वरिष्ठ पुलिस लोकेश्वर सिंह द्वारा कोटद्वार में हुई इन वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए घटनाओं का सफल अनावरण कर चोरों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में सभी सम्भावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी-सुरागरसी करते हुए उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मनीष चन्द बुढ़ाकोटी,निवासी- पापरी शेरा,रिखणीखाल कोचोरी की कुल 08 स्कूटियों (07 कोटद्वार व 01 डोईवाला से चोरी) के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी की गयी इन सभी 08 स्कूटियों को अभियुक्त के द्वारा रेलवे कॉलोनी कोटद्वार खंडहर के पास छुपाया गया था। अभियुक्त के विषय में जानकारी कर पाया गया कि यह स्कूटी चुराने में माहिर है और एक शातिर किस्म का वाहन चोर है और यह इससे पहले भी वाहन चोरी के मामलों में कई बार जेल भी जा चुका है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में।
1.उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह
2.उपनिरीक्षक पंकज तिवारी
3.मख्य आरक्षी करण यादव
4.मुख्य आरक्षी हेमंत कुमार
5.आरक्षी दिनेश दिलवाल
6.आरक्षी अमित कुमार
7.हो0गा0 कुलदीप कुमार