पार्टी में अपनी ही कारगुजारियो के चलते अपनी मान प्रतिष्ठा को लगातार गिराते चले गए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी : बोले पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी : देखें वीडियो

कोटद्वार। हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के बाद रविवार को पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता कर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से दूरी और नाराजगी सुनाई। जिसमे उन्होंने कई बातों को सामना रखा।
एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में
महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने जरुरी ही नहीं समझा हमसे राय लेना और वह अपने कार्यक्रम खुद ही तय करते थे और संघठन को कभी बुलाना या उनसे राय लेना उन्होंने समझा वह तो मेरी बेटी सम्मान है।
में उसका पितातुल्य था लेकिन उन्होंने अपना अहम अपना अहंकार को नहीं छोड़ा जिससे चुनाव का यहाँ परिणाम निकला उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी महापौर की टिकट के लिए मेरे पास आए, लेकिन बीच में कभी नहीं आए। 2018 से 2025 तक मुझे बहुत गालियां पड़ी।
कहा कि इनकी ओर से यह कहा गया कि भाड़ में जाए सुरेंद्र सिंह नेगी, भाड़ में जाए कांग्रेस। उसके बाद वह अपनी ही कारगुजारियो के चलते अपनी मान प्रतिष्ठा को लगातार गिराते चले गए।
उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम के शपथ ग्रहण में स्वयं और पूर्व मेयर हेमलता नेगी शामिल होने गए थे, जिसमें नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत को कहा गया कि आज के बाद आपकी जिम्मेदारी कोटद्वार को संभालने की है।

जनता की समस्याओं का समाधान करना। इस बात की बधाई देने गया था। कहा कि जब तक मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, लालढांग – चिल्लरखाल मार्ग, टाइगर सफारी, कण्व श्रम का विकास मेरा सपना है और में तब तक संघर्षरत रहूंगा। इस अवसर में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, जितेंद्र भाटिया, युवा नेता विजय रावत, गुडू सिंह चौहान, समेत कई कार्यकर्ता और कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षद उपस्थित रहे।