सतपुली के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान को एसडीएम ने दिलवाई शपथ: देखें वीडियो

 सतपुली के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान को एसडीएम ने दिलवाई शपथ: देखें वीडियो

सतपुली। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान और सभासदों को एसडीएम लैंसडौन शालनी मौर्य ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत एवं आईसीसी के सदस्य कांग्रेसी नेता राजपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर गायक कलाकार अमित सागर की टीम ने


अपने गीतों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्थानीय जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र चौहान को नगर पंचायत अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इस दौरान जितेंद्र चौहान ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक सजग प्रहरी के रूप में पूरी टीम मिलकर कार्य करेगी और जनता के बीच में हमेशा निरंतर अपना संपर्क बनाए रखेंगी। सभासद अमित रावत, चंद्रमोहन सिंह चंदू, दीपिका मियां, रिंकी रावत ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, कीर्ति रावत, डॉ. हरि सिंह रावत, पूर्व पार्षद आरती देवी, विकास रावत, पंकज पोखरियाल, संजय कुकरेती, सुरजन सिंह रौतेला, मेहरबान सिंह मियां, चंद्रमोहन सिंह रावत, जितेंद्र चौहान की धर्मपत्नी नीलम चौहान, रणधीर सिंह नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवीर नेगी आदि मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!