व्यापारी मनोज कंसल सहित 5 लोगों पर 420 धारा के तहत हुआ मुकदमा दर्ज़, कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाकर है फरार

कोटद्वार। पैसे जमा करने के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाकर फरार व्यापारी मनोज कंसल सहित पुलिस ने 5 लोगों पर 420 धारा के तहत मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी है ।
बताते चले कि प्रतिमाह पैसे जमा करने वाली कमेटी के नाम पर गोकुल बिहार हरसिहपुर निवासी मनोज कंसल पुत्र सुबोध कंसल उर्फ ( सोनू कपड़े वाला। के पास लोगों ने प्रतिमाह की कमेटी खोली गई थी। जिसमे करीब लोगों की कई करोड़ों कि धनराशी जमा हो गई थीं। जिसे व्यापारी रातों रात लेकर फरार हो गया था।