बाल्मीकि समाज की नाबालिक बेटी के साथ हुए बलात्कार के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी ने किया पुतला दहन

कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष राजा नेगी के नेतृत्व में मुरादाबाद में बाल्मीकि समाज की नाबालिक बेटी के साथ हुए बलात्कार को लेकर के धरना प्रदर्शन और आरोपियों पुतला दहन का किया गया।
जिसमें बाल्मीकि समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर आक्रोश व्यक्त कर प्रदर्शन किया। इस दौरान यति परमात्मा नंद गिरी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह घटना जेहादी मानसिकता से प्रेरित है ।

इस घटना के खिलाफ हिंदू समाज में गुस्सा है। इस मौके पर हर्षित लॉरेंस वाल्मीकि ने कहा कि दोषियों को बाल्मीकि समाज के हवाले किया जाए। जेहादी मानसिकता धीरे-धीरे हिंदू समाज को निगलते जा रही है। जिसकी रक्षा के लिए अब युवा समाज को सड़कों को उतरना पड़ेगा और जेहादी तत्व को उन्हीं की भाषा में जवाब में दिया जाएगा ।

इस मौके पर हर्षित बाल्मीकि, आशु बा ल्मीकि, विनय बाल्मीकि ,ऋतिक वाल्मीकि ,विवेक बाल्मीकि, प्रीत वाल्मीकि ,हिमांशु बाल्मीकि ,मयंक बाल्मीकि ,ऋषि बाल्मीकि ,तुषार शाह, लकी चौहान, हार्दिक सिंह आदि कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।